विविधताओं के बावजूद सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप हम सभी एक हैं : राज्यपाल

माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में ’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के तहत तेलंगाना राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विविधताओं के बावजूद सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप से हम सभी एक हैं और हमारा देश एक है।
राज्यपाल ने कहा कि भारत के सभी राज्यों में अन्य प्रदेशों के लोग रहते हैं और वे धीरे-धीरे वहाँ की संस्कृति के साथ तादात्म्य स्थापित कर लेते हैं। वे आपस में घुल-मिलकर रहते हैं और जिस राज्य में रहते हैं वहाँ के आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में योगदान देते हैं। यही हमारे देश की विशेषता है।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति के अनेक आयाम और विशेषताएं हैं जो हमें आपस में जोड़ती हैं। हमारा दायित्व है कि हम इन्हें संजोए रखकर देश की एकता को मजबूत करें। क्योंकि, भारत की एकता में ही इसकी श्रेष्ठता है।
राज्यपाल ने तेलंगाना दिवस के अवसर पर समस्त तेलंगानावासियों को बधाई दी तथा उनके सुख, समृद्धि और प्रगति की कामना की।
#RajBhavanBihar
Visit: governor.bih.nic.in/
Follow The Governor of Bihar:
Twitter: GovernorBihar?t=8...
Facebook: profile.php?...
Please Subscribe to our channel

Пікірлер

    Келесі