सुपरहीरोज़ को चुपचाप मूवीज़ में ले जाना || कबूम ज़ूम की मज़ेदार सिचुएशन्स और प्रैन्क्स!

Ойын-сауық

अगर आप चुपचाप पोकिमॉन को मूवीज़ में ले जा सकते , तो उसका तरीका कुछ ऐसा होता ! कभी कभी आप बस छिप कर बुल्बासौर को ले जाना चाहते हैं और फिर कहते हैं छिपा कर ले जाने की टिप्स , मैं तुम्हें चुनता हूँ!” और जब दरवाज़े पर खड़ा सिक्युरिटी गार्ड सख्त हो , तो आप अपने फेवरिट पोकिमॉन को छिपा कर अपने साथ थिएटर में ले जाने की कुछ ट्रिक्स सीख ही लेते हैं ! ये वीडियो ऐसे ही कई चालाक ट्रिक्स और मज़ेदार वीडियोज़ से भरा है जिन्हें देख आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे! ऐसे ही DIY आईडियाज़ और मज़ेदार पलों के लिए कबूम ज़ूम को सबस्क्राइब करना मत भूलना!
अगर आपको ये वीडियो पसंद आया हो तो आपको: क्या पेरेंट होना मुश्किल है? स्मार्ट हैक्स जिन्हें पेश कर रहे हैँ क्राफ्टी मॉम्स और डैड्स • क्या पेरेंट होना मुश्क... भी पसंद आएगा
कबूम ज़ूम को सब्सक्राइब करें: / @kaboomzoomhindi
आपको इस वीडियो का म्यूज़िक पसंद आया ? आप इस म्यूज़िक को सुन सकते हैँ EpidemicSound: bit.ly/2JcUlBa पर ।
इस वीडियो के निर्माता और रचनाकार इसके कंटेन्ट की सत्यता, उपयुक्तता और योग्यता का कोई प्रतिनिधत्व या वारंटी नहीं लेते हैं । ये वीडियो पूरी तरफ से मनोरंजन और जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है । अगर आपको इस वीडियो में दिखाए आईडियाज़ को प्रयोग में लाना है तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी आप पर है । इस वीडियो के निर्माता और रचनाकार इसके कंटेन्ट के उपयोग से हुए नुकसान या हानि के लिए जवाबदेह नहीं हैं । इस वीडियो में दिखाए गए प्रॉडक्ट्स और कंपनियों के नाम उनके अपने अपने धारकों के ट्रेड मार्क या रजिस्टर्ड ट्रेड मार्क हैं । उनके इस्तेमाल का मतलब किसी तरह का एन्डॉर्स्मन्ट नहीं समझा जाना चाहिए।
#Sneakpokemon #IntoMovies #KaboomZoom

Пікірлер: 1

  • @KaboomZoomHindi
    @KaboomZoomHindi4 ай бұрын

    हेय दोस्तों, क्या आपको ये मज़ेदार पल पसंद आए? 🤔💡🥳 हम आपके लिए छिपा कर ले जाने के लिए बहुत सारे आईडियाज़ लाए हैं ! 🤡😂😱 कबूम ज़ूम को सब्स्क्राइब करना मत भूलना ! 🌟🌟🌟 P.S. अगर आपको ये वीडियो पसंद आया हो तो आपको 😉: kzread.info/dash/bejne/oIGdrtuqlbC9iLQ.html भी पसंद आएगा

Келесі