No video

JA GHAT PREM NA SANCHARE|||

रुमी से प्रेम के संबंध में पूछो तो वे कहते है की, तुम प्रेम को खोजो ही मत,खोजनी है तो उन रुकावटो को ही खोजलो जो तुम्हारे भीतर तुमने ही प्रेम के विरुद्ध खड़ी कर रखी है। फिर कबीर साहब से प्रेम के संबंध में कुछ पूछा जाए तो वे कहते है की प्रेम का घर तो बड़ा ही दूर है, वह यू ही अचानक तुम्हारे हाथ लगने वाला नही,और फिर हम प्रेम के संबंध में कुछ जब दिमाग से सोचने लगते है,तो अक्कल कहेती है की, ये तो दिल का मामला है। फिर हम और सोचते है की संतो ने जब लव इज गॉड कहा है तब कुछ तो खास कहा ही होंगा। फिर हम उसी कुछ कहे को समझने की कोशिश करते है। क्योंकि हमे अपने जीवन में समशान का सन्नाटा नही, फूलो से भरा बगीचा चाहिए। तो चलो,संत वचनों के सहारे प्रेम के संबंध में कुछ सोचते है।

Пікірлер

    Келесі