तबला सीखें day 7#।। इस चैनल पर आपको तबला सबसे आसान (techniques) तरीके से सिखाया जाएगा।। Day #7

Музыка

तबला सीखें day 7#।। इस चैनल पर आपको तबला सबसे आसान (techniques) तरीके से सिखाया जाएगा।। Day #7
#trending
#shortvideo
#viral
#tabla
तीन ताल कायदा के बोल day #7
गे ना गे ना गे गे ना ना । के ना के ना के के ना ना
पलटा बोल
5. गे गे ना गे गे ना गे गे । ना गे गे ना गे गे ना ना
के के ना के के ना गे गे । ना गे गे ना गे गे ना ना
तबले के बोल निकालें चुटकियों में। तबले के बोलों की सभी समस्याएं होंगी खत्म केवल इस वीडियो को देखकर।।
तबले के बोलों की मधुरता और सुंदरता ही आपको उत्तम तबला वादक बनाएगी
तबले से जुड़ी सबसे महत्यपूण॔ बातें, इनको जान लेना सभी तबला वादकों के लिए बहुत ज़रूरी है।।

Пікірлер: 2

  • @kapilbagam9323
    @kapilbagam93239 ай бұрын

    गुरूजी आपने बहूत सारी अच्छी विडिओ बनाई है. सारे देखने की कोशिश करू तो साल भी कम पडेगा . गुरुजी जो नई सिरीज आप बना रहे हो उसे ही लंबा बनाईऐ. युटूब चॅनल पर बहूत विडिओ सिरीज है पर सारे अधूरे है. आप चाहे तो पुरा ज्ञान बाट सकते है. ताल के कायदे, तिहाई, रेले क्या होते है, कब कैसे कितने आवर्तन मे इस्तमाल होता है कोई लाईन मे नही बताता. तो इनका एक दुसरे से क्या रिस्ता है कैसे जान पाएगा कोई. एक आपही से उम्मीद है. आपकी यह नई सिरीज जारी रखीऐ. ताकी हमारे जैसे लोग जो बिना गुरुके है वह भी पुरा ज्ञान पा सके. एक लाईन मे विडिओ रहेगी तो एक दुसरे का नाता समझ सकेंगे. जीस विद्यार्थी को कोई बात पता ही ना हो उसे धुंडने से भी पता नही चलता की पहले क्या देखे

  • @ANTablaDholakHarmoniumGuru

    @ANTablaDholakHarmoniumGuru

    9 ай бұрын

    पहले तो आपका दिल से बहुत धन्यवाद आपने इतना अच्छा मैसेज भेजा 😊🌺 ये सिरीज जब तक सांस चलेंगे तब तक चलती रहेगी😊💖👍 ताकि कोई तबले के ज्ञान से अधूरा न रहे।। भगवान आपको हमेशा हर खुशी और तरक्की दें🥰

Келесі