SBI account se paisa nikalne wala form bharna sikhen in hindi

जब भी आप फॉर्म ( slip) को भरे काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करे दूसरे रंग के पेन इस्तेमाल न करे
अगर आप 50 हजार या इससे जादा पैसा निकालते है तो आपको अपना पेन कार्ड नंबर भरना है फॉर्म मे ही एक जगह बॉक्स दिया होता है और अगर 50 हजार से काम पैसा निकालते है तो आपको पेन नंबर भरने की जरूरत नहीं पड़ती |
इस बात का ध्यान रखे को वही हस्ताक्षर ( signature ) करे जो आपका बैंक मे है जो आप करते है और सही सही |
फॉर्म मे तारीख वही दिन का डेल जिस दिन आप फॉर्म को भर रहे है जिस दिन आपको पैसा निकालना है |
इस बात का ध्यान रखे की फॉर्म मे वही नाम लिखे जो आपके बैंक मे है जो आपके पासबुक मे लिखा है
फोन नंबर लिखना बहुत जरूरी होता है इसलिए वही फोन नंबर लिखे जो चालू हो
कोई भी जानकारी अगर आपको नहीं याद तो आप अपने पासबुक की सहायता ले सकते है यानि के अपने बैंक पासबुक मे देख सकते है वह आपको सब जानकारी लिखा मिल जाता है |
जो सबसे नीचे बॉक्स होता है उसे बैंक के कर्मचारी द्वारा भर जाता है तो उसे आपको बिल्कुल भी नहीं छूना है जो जो नीचे बताया गए है उसे ही आपको भरना है |
SBI Bank का पैसा निकालने वाला फॉर्म कैसे भरे ?

Пікірлер: 7

  • @user-oi5rc8je6n
    @user-oi5rc8je6n5 ай бұрын

    Thanks bhaiya

  • @HemantDoke-947
    @HemantDoke-94718 күн бұрын

    Thank you sir

  • @sandipsarkar1516
    @sandipsarkar1516Ай бұрын

    Withdrawal form se 2k or 3k rupees nikal sakta hu kya..yeh phir 10k minimum nikalna parega...???

  • @pinkibanggeinsa3838
    @pinkibanggeinsa38386 ай бұрын

    Thank sir

  • @radhikakhariya
    @radhikakhariya7 ай бұрын

    Thankyou sir

  • @manjubhadauria5022
    @manjubhadauria50227 ай бұрын

    Thanx bhai

  • @AsifKhan-ke8zn
    @AsifKhan-ke8zn7 ай бұрын

    Thanks bro

Келесі