समदड़िया परिवार के

समदड़िया परिवार के हार्दिक का गाजेबाजे के साथ निकाला भव्य वरघोड़ा
नागौर शहर के समदड़िया परिवार के 13 वर्षीय हार्दिक समदड़िया बाल जैन मुनि का वेश धारण 28 अप्रेल 2024 को पालितना गुजरात में करेंगे । हार्दिक ने कक्षा 5 तक शिक्षा ग्रहण करी , लेकिन अब ग्रंथ और संयम मार्ग पर चलने की पढ़ाई करेगा। हार्दिक की माता प्रियंका और पिता विकास समदड़िया ने बताया कि प्रभु की भक्ति सबसे बढ़कर है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारा बेटा इस आध्यात्म के मार्ग पर आगे आया है। बाल मुमुक्षु हार्दिक समदड़िया के दादा धनरूपमल समदड़िया और दादी कांता देवी ने बताया कि ये मार्ग बेहद कठिन है। लेकिन पोते हार्दिक ने आचार्य गुरु अरविंद सागर ज्योतिषचार्य की प्रेरणा से उनसे दीक्षा लेंगे । मुमुक्षु हार्दिक के वरघोड़ा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जैन संत आचार्य नित्यानंद महाराज के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । बैंड बाजे व हाथी घोड़े ऊंट व भगवान आदिनाथ के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकली। मुमुक्षु हार्दिक हाथी पर सवार होकर वर्षीदान करते हुए चल रहे थे l शहर में शोभा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई l शोभा यात्रा बोहरावाड़ी उपसरा से रवाना होकर गांधीवाड़ी माही दरवाजा, डागावाड़ी, लोढ़ा का चौक, कांच का मंदिर, मछीओ का चौक, बंशीवाला मंदिर, लोहियो के चौक होते हुए बारला मंदिर पहुंची इसके बाद विभिन्न संगठनों ने मुमुक्षु हार्दिक को अभिनंदन पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए।पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी सभापति मीतू बोथरा व पार्षद नवरतन बोथरा, हरिराम जाखड़ और बड़ी संख्या में शहर के गणमान्यजन नागरिक व समाज के लोग मौजूद रहे।

Пікірлер: 7

  • @jaimalakothari3928
    @jaimalakothari392816 күн бұрын

    ,❤❤bhut bhut anumodna

  • @nandishbariya4328
    @nandishbariya4328Ай бұрын

    ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤😢

  • @rajendrakumarjain3283
    @rajendrakumarjain3283Ай бұрын

    💎💎💎💎💎💎

  • @rajendrakumarjain3283
    @rajendrakumarjain3283Ай бұрын

    🙏🙏🙏💎💎💎👏👏👏

  • @dineshmali631
    @dineshmali631Ай бұрын

    😢😢😢😢

  • @SeemaDoshi-dy8sp
    @SeemaDoshi-dy8spАй бұрын

  • @sushilakamdar6585
    @sushilakamdar658528 күн бұрын

    No give diksha to child noAgefor dikshadhirajrakho

Келесі