Sahastradhara Dehradun Uttarakhand || सैकड़ों धाराएं मिलकर बनती हैं सहस्त्रधारा ||

दोस्तों आज में आपको उत्तराखंड राज्य के देहरादून में स्तिथ सहस्त्रधारा का ब्लॉग दिखाने वाला हूं।
सहस्त्रधारा अर्थात सहस्त्रों झरनों का मिलन होता है यहां।
ये सारे झरनों अपने साथ पहाड़ों से बहुत प्रकार के औषौधि समेटे आती है। यहां प्रत्येक दिन हजारों लोग नहाने आते हैं। और यहां पर भगवान शिव कि बहुत प्राचीन मूर्ति है साथ ही गुरु द्रोण का गुफा भी यहां पर हैं।
यहां तक पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको देहरादून आना होगा। उसके बाद आपको देहरादून से सहस्त्रधारा जाना होगा जिसकी दूरी लगभग देहरादून रेलवे स्टेशन से 15 Km है।
टिकट कि बात करूं तो यहां कोई टिकट नहीं लगता है।
हां, अगर आप रोपवे से ऊपर नीचे करना चाहते हैं तो आपको 200 रु देने होंगे, ऊपर जो हैं, एक सुंदर सा पार्क, रेस्टुरेंट और View Point हैं। View Point इतना बढ़िया है की आप पूरा सहस्त्रधारा को देख सकेंगे।
#sahastradhara #dehradun #uttrakhand #vlogs #dailyvlogs #travelvlogs #travellingvlogs #सहस्त्रधारा

Пікірлер: 4

  • @Dhruv7461
    @Dhruv7461Ай бұрын

    Natural beauty

  • @ShivaySharma-v3p
    @ShivaySharma-v3pАй бұрын

    Good

  • @suryagamermp83
    @suryagamermp8328 күн бұрын

    ❤❤❤❤

  • @user-ms5rb1ep5z
    @user-ms5rb1ep5zАй бұрын

    Weldone

Келесі