Reservation : What & Why? : Concept Talk by

प्रिय व्यूअर्स,
कॉन्सेप्ट टॉक की इस कड़ी में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति 'आरक्षण : क्या और क्यों' विषय पर चर्चा कर रहे हैं। आरक्षण एक ऐसा विषय है जिसके बारे में एक निष्कर्षनुमा राय हम सबके पास होती ही है। आमतौर पर यह निष्कर्ष इसी बात से निर्धारित हो जाता है कि हमें आरक्षण का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं। और फिर अपने निष्कर्ष को सही साबित करने के लिये हम ऐसी तमाम बातों पर भरोसा कर लेते हैं जो तथ्यात्मक रूप से सही नहीं होती हैं। इसलिये आवश्यक है कि हम इस विषय को पूरी गंभीरता से समझें, इसकी सैद्धांतिकी से परिचित हों, इससे जुड़ी एक-एक बारीकी को जानें तथा आग्रह -पूर्वाग्रह से इतर तथ्यों और तर्कों से अवगत हों ताकि इस महत्त्वपूर्ण विषय को लेकर हमारी समझ दुरुस्त हो सके। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की यह चर्चा इसमें आपकी मदद करेगी। आप क्रमशः इस विषय से जुड़े सभी पक्षों से अवगत हो सकेंगे। कॉन्सेप्ट टॉक सीरीज़ के मूल में भी यही है कि देश के चर्चित मुद्दों पर एक तार्किक हस्तक्षेप किया जाए।
इसमें डॉ. विकास आरक्षण से जुड़े मूलभूत बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि आरक्षण क्या है और इसे लेकर क्यों इतना विवाद है। इसके अतिरिक्त आरक्षण को लेकर एक संतुलित दृष्टिकोण क्या हो सकता है, इस विवाद के विभिन्न आयाम क्या हैं, यह समानता के अधिकार का उल्लंघन करता है या फिर समानता के अधिकार से सुसंगत है, जैसे विवाद को भी आप समझ सकेंगे। साथ ही आरक्षण और योग्यता का प्रश्न, सामाजिक न्याय और सकारात्मक कार्रवाई की संकल्पना तथा अन्य देशों में इस प्रकार की पहलों के बारे में भी आप जान सकेंगे। सबसे बढ़कर आरक्षण का पक्ष और विपक्ष किन तर्कों से निर्मित होता है और इस संबंध में उचित नीति क्या होनी चाहिये, इससे भी आप परिचित हो सकेंगे। कुल मिलाकर कहने का भाव यह है कि इस चर्चा के माध्यम से आरक्षण को लेकर आपकी एक ठोस समझ विकसित हो सकेगी।

Пікірлер: 29 000

  • @minturajput9546
    @minturajput9546 Жыл бұрын

    कौन कौन ये मानता है कि कोई 3-3 घंटे की मूवी देखने से अच्छा सर की विडियो देखिए जाएं ❤❤❤

  • @PRAKASHSHARMA-im1nh
    @PRAKASHSHARMA-im1nh3 жыл бұрын

    क्या ऐसा कोई भी तरीक़ा नहीं जिससे इस विडियो को ट्रेंडिंग 1 पे लाया जा सके? ताकी ऐसे जटिल विषय पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को अच्छा से पता चले।👍

  • @newlightwithdeepak6221
    @newlightwithdeepak62213 жыл бұрын

    सर अगला भाग जरूर लेके आइएगा। आपका बहुत बहुत धन्यवाद

  • @RiyaKumari-hg7lt
    @RiyaKumari-hg7lt28 күн бұрын

    2024 me main dekh rahi hu thank you sir and drishti team

  • @arifahamad534
    @arifahamad5343 жыл бұрын

    हमारे गांव में एक कहावत है कि जब छत पर कौवा बोलता है तो कोई जानने वाला घर आता है आज सुबह से कौवा मेरे छत पर बोल रहा था , तभी देखा सर का वीडियो आ गया।

  • @aniketmishra2564
    @aniketmishra25643 жыл бұрын

    सर आप कितने सुलझे हुए है। हमें ऐसे ही मार्ग दर्शन की जरूरत है। इस लेक्चर को सिर्फ यूपीएससी के छात्रों को ही नही बल्कि पूरे समाज को दिखाना चाहिए

  • @shayriadda5342
    @shayriadda53423 жыл бұрын

    सर ऐसे समझाते हैं जैसे मां अपने बच्चों को समझाती है‌‌‍ ❤️

  • @jagritivihar
    @jagritivihar3 жыл бұрын

    काश ऐसा वीडियो 10-15 साल पहले आ जाता तो करोड़ों लोग बेवजह नफरत करने से और करोड़ों लोग बेवजह नफरत झेलने से बच जाते... इतने जटिल मुद्दे को इतनी सहजता और ग्राह्यता के साथ समझाने की हिम्मत करने के लिए ये जनरेशन आपकी ऋणी है विकास सर

  • @educatorspoint0.1
    @educatorspoint0.13 жыл бұрын

    मैं इसका घोर विरोधी था परन्तु अब परिवर्तन हुआ मेरी विचारधारा में ❤️

  • @sameersingh1937
    @sameersingh19373 жыл бұрын

    काश कोई आपके जैसा विद्वान हमारा मुख्य मंत्री या प्रधानमंत्री हो। 🙏🙏🙏

  • @mahendramandal5820
    @mahendramandal58203 жыл бұрын

    सर में एक दिहाड़ी मजदूर हु फिर भी कुछ समय निकालकर आपका वीडियो पूरा देखता हु

  • @ajayarora6839
    @ajayarora6839

    आरक्षण पर मेरे नजरिए को, आपके ज्ञान से संबल मिला और नए तर्क उपलब्ध हुए, सवर्ण और पुरुष होते हुए भी मैं आरक्षण के पक्ष में सहानुभूति पूर्वक समर्थन रखता था, मेरे पक्ष को आपने दृढ़ता प्रदान की। आभार

  • @SonamYadav-vd9oh
    @SonamYadav-vd9oh

    Aj mujhe Frist time Reservation smjh aya aur ak society me balance reservation ki kitni jarurat hai ......

  • @sureshgarg53
    @sureshgarg533 жыл бұрын

    उम्र के 29 वर्ष बित जाने के बाद

  • @ajyyadav107
    @ajyyadav1073 жыл бұрын

    जो feeling परिवार को लेकर आती हैं, अगर वो समाज के लिये भी आ जाय तो समस्या ही खतम हो जाय क्या सुन्दर व्याख्या की है आप ने ।

  • @AdityaRaj-ne4cv
    @AdityaRaj-ne4cv

    Sir i am 17 years old...

  • @rkclasses8973
    @rkclasses89733 жыл бұрын

    मैंने वीडियो चालू करने से पहले सोचा कि अभी समय कम है तो आज आधा ही देखूगा लेकिन बिना पूरा देखे फोन नही रख पाया। Thanks sir you are grate

  • @chitranshsrivastava5187
    @chitranshsrivastava51873 жыл бұрын

    गुरु जी को प्रणाम। 35 वर्ष की उम्र है और mnc में जॉब, IAS तो नही लेकिन एक अच्छे इंसान की सोच विक्सित करने में सहायक होती है आपकी वीडियो

  • @SubhashKumar-gc7qu
    @SubhashKumar-gc7qu

    मैं पहले कुछ कारणों से आरक्षण के खिलाफ नहीं था, लेकिन इस विडियो को देखने के बाद समझा कि जिसको आरक्षण की जरूरत है, उसे आरक्षण मिलना कितना जरूरी है।👍❤️

  • @mhstar5264
    @mhstar5264

    Great 👍🙏 salute sir , आपको आरक्षण नहीं मिलता है फिर भी आप तथ्यों के साथ समर्थन करते हो, ये अपने आप में पहला इंसान है, जिसे मैं सम्मानित करना चाहता हूं।

Келесі