#पाबूजी

पाबूजी राठौड़ (Pabuji Rathore) राजस्थान के प्रसिद्ध लोकदेवताओं में से एक है। उनकी वीरता, प्रतिज्ञा पालन, त्याग, शरणागत वत्सलता एवं गौ रक्षा के लिए बलिदान के कारण जनमानस उन्हें लोकदेवता के रूप में पूजते हैं। उनकी स्मृति में कोलू (फलौदी, राजस्थान) में प्रतिवर्ष मेला भरता है।
पाबूजी को राजस्थान में ऊंट लेकर आने का श्रेय भी दिया गया। जिसके कारण उन्हें ऊंटों के देवता के रूप में भी पूजा जाता है। प्रदेश के भोपे-भोपियां रात्रि में पाबूजी की फड़ लगा कर उन्हें प्रसन्न करते हैं। उनकी फड़ पूरे राजस्थान में बहुत प्रसिद्ध है और यह आज भी प्रचलित है। उनका इतिहास बाबा रामदेव जी से भी पहले का है।

Пікірлер: 1

  • @kirankbhatiirankamleshbhat4676
    @kirankbhatiirankamleshbhat46766 ай бұрын

    Super

Келесі