नौजवान Vajindar शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण आदि को लेकर बाइक भारत यात्रा पे

#SanjeevSocialJustice #RealDeshBhakt
#allindiabiketour #SanjeevSocialJustice #RealDeshBhakt
/ vijender.singh.547
चोराहे पर पुलिस ने चैकिंग के लिए रुकवा लिया। कागज दिखाने के बाद पुलिस वाला कहने लगा हरियाणा से यहां कैसे घूम रहा है।
जब उद्देश्य बताया तो वे बोले कि "ऐसे किस किस को बताता फिरेगा और कौन विश्वास करेगा"?
उन्होंने सुझाव दिया कि बाइक पर कुछ लिखवा ले ताकि सभी को दिखता रहे और बार बार बताना न पड़े।
मैंने कहा कि बात तो आपकी सही है परन्तु मैं कम से कम खर्च में अपना काम करना चाहता हूं क्योंकि किसी कम्पनी या NGO से ये कार्यक्रम sponsered नहीं है।
तब उन्होंने कहा कि मैं लिखवा देता हूँ। मैंने ना नुकर की, ये भी कहा कि मैं अपने आप लिखवा लूंगा। परन्तु वे भले सज्जन (पुलिस) माने नहीं और ये सब slogen उन्होंने लिखवा दिए। मुझे डर था कि कहीं ये कारीगर को कहीं पैसे ना दें। परन्तु उन्होंने उसके पूरे पैसे भी दिए।
साथ फोटो करवाने को कहा तो उन्होंने नाम व फ़ोटो के लिए विभागीय मजबूरी बताते हुए ऐसा करने से मना कर दिया।
इन जनाब का बहुत बहुत धन्यवाद जो मेरी कुछ मुश्किलें कम कर दी।
नोट - सभी फेसबुक मित्रो से अपील है कि रास्ते में आने वाले गांव, कस्बों व शहरों में किसानों व युवाओं से मीटिंग/संवाद के लिए मेरे से सम्पर्क कर सकते हैं।
कुछ लोगों ने ऐसा किया भी है, जिनका मैं बहुत बहुत आभारी हूँ।
#NoSuicide
#fightforlife
#शिक्षा और #स्वास्थ्य हो सिर्फ #सरकारी
#हर हाथ को #काम और काम का पूरा #दाम
#किसानबचाओ #खेतीबचाओ
#savefarmer #saveagriculture
#saveenvironmentsavelife
#संप्रदायिकसद्भाव
जैसे मुद्दों पर गांव, कस्बों व शहरों में संवाद करने का प्रयास रहेगा। खासकर युवाओं से।
आप सभी के सुझाव आमंत्रित हैं।
#theaware
#Singh
#SanjeevSocialJustice #RealDeshBhakt
Telegram - @sanjeev_SicialJustice (Sanjeev Social Justice)
Twitter - @sanjeevssj

Пікірлер

    Келесі