No video

नर्मदा यात्रा 20 : नई

Narmada Yatra 20
Nai Triber me Ye kya Hua : Nitin Gadkari ko is Sadak ke liye Kyon Mangani Padi Mafi
#नर्मदाजल
#नर्मदादर्शन
#triber
#tribercar
#newtriber
#troubleshooter
#triberalarmsystem
#tyrepresure
#narmada
#nitingadkari
#nationalhighway
#nhai
#नर्मदापरिक्रमा
#narmadawater
#narmadayatra
#नर्मदाउद्गम
#नर्मदयात्रा
#jabalpur
#नर्मदाकेआसपास
#surroundingsofnarmada
#नर्मदास्नान
यह वीडियो नर्मदा जल के महत्त्व को बताने वाली एक पारिवारिक यात्रा की श्रृंखला है। नर्मदा नदी मप्र के अमरकंटक नामक स्थान से निकल कर राज्य के मध्य स्थित भू- भाग से बहते महाराष्ट्र तथा गुजरात की सीमावर्ती जिलों से होते हुए खंभात की खाड़ी में अरब सागर में जाकर मिल जाती है।
नर्मदा नदी यहां पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है। इसको “मध्यप्रदेश और गुजरात की जीवनदायनी नदी” भी कहा जाता है क्योंकि यह नदी दोनों ही राज्यों के लोगों के काम आती है। यह जलोढ़ मिट्टी के उपजाऊ मैदानों से होकर बहती है, जिसे नर्मदा घाटी के नाम से भी जाना जाता है। यह घाटी लगभग 320 किमी. में फैली हुई है। एक छोटे से झिरी (जमीन से निकलता पानी के रिसाव) से झरना, प्रपात और विशाल,चौड़े पाट नर्मदा नदी के मार्ग की विविधताएं हैं ।यही इस नदी की विशेषता भी है। बहुत सारी सहायक नदियों को अपने में समा कर, जल धारा लगातार, सदा नीरा बहते हुए अपने किनारे के आबादी की जल पूर्ति से लेकर अब मप्र के इंदौर भोपाल और उज्जैन जैसे बडे़ शहरों में नर्मदा नदी की धारा को पाइपलाइन के जरिए पहुचाकर लाखों गैलन पानी पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
नर्मदा घाटी के जनजीवन में भी इस नर्मदा घाटी की तरह ही विविधिताएं हैं। कला संस्कृति जन जीवन खान पान अलग- अलग होने के बाद भी, जीवन दायिनी इस नर्मदा नदी को माता मानने में किसी को भ्रांति या संकोच नही है। सरकार भी इस नदी को एक जीवित इकाई मानती है।
अपने पारिवारिक यात्रा की इस श्रृंखला में इन्ही विविधताओं से भरे नर्मदा घाटी के जन जीवन महतवपूर्ण स्थान, व्यक्तिव बोली भोजन भजन स्थान आदि को जानने निकले हैं। हमारी इस यात्रा के केवल धार्मिक और आध्यात्मिक आयाम ही नही हैं , बल्कि यह पूरे नर्मदा अंचल को जानने की हमारी एक कोशिश है।
इस उद्देश्य और हमारे इस पावन लक्ष्यपूर्ति के लिए,
हम पति-पत्नि,
इसी नर्मदा से पाइप लाइन के जरिए भोपाल के हमारे अपने घर के नल की टोटियों पर आने वाले नर्मदा जल को आधार मानकर नर्मदा नदी के दोनो ओर सड़क मार्ग से नर्मदा उद्गम अमरकंटक तक की यात्रा, कार से कर रहे हैं।
इस बीच हमे क्षेत्र के निवासी, मित्र, प्रिय जन परिवार, स्थानीय, यात्री भी मिलेंगे और हमारे साथ समय भी बिताएंगे ऐसी आशा है। हम उदगम स्थल अमरकंटक तक पहुंचने के लक्ष्य लेकर और नर्मदा नदी के दोनो किनारों के बारे में स्वयं जानने निकले हैं और उसी का अनुभव सांझा कर रहे हैं।
यह उसी यात्रा श्रृंखला का बीसवां वीडियो है जिसमें हम पिछले वीडियो से लगातार जबलपुर जिले के विभिन्न जगहों को देखने के बाद मंडला के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग लेकर देर शाम निकले। रास्ते में हमें अपने नई ट्रायबर कार में कुछ समस्या की वार्निंग आई और हम गाड़ी का बोनट खोल कर खड़े हो गए। इस वीडियो में किसी तरह मंडला पहुंचने और वहां की सुबह फिर आई गाडी की वार्निंग सिस्टम और nhi की यात्रा के अनुभव को बिना किसी पूर्वाग्रह, बिना प्रचार आदि के आपसे शेयर किया जा रहा है
इस बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए इस विडियो को जरूर देखें, यह हमारा विनम्र निवेदन है।
मंगल जर्नी को subscribe कीजिए, वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए।like और comment कीजिए।
🙏🏻🙏🏻
सादर
मंगल जर्नी
In this video
Music in background used as copyright free music from #SAPAJOU
available in courtesy
Link
• Indian Music (No Copyr...

Пікірлер: 2

  • @sanjusonwane9195
    @sanjusonwane91952 ай бұрын

    Thanks bhaiya nimtola aane ke.liye

  • @pradeeptailors92
    @pradeeptailors925 ай бұрын

    Yes this is the tyre pressure warning

Келесі