No video

नर्मदा यात्रा 15 :

Narmada Yatra 15 : Bhedaghat me Naukayan Navik ke Zuban se Rochak Dastaan
#नर्मदाजल
#नर्मदादर्शन
#triber
#tribercar
#narmada
#नर्मदापरिक्रमा
#narmadawater
#narmadayatra
#नर्मदाउद्गम
#नर्मदयात्रा
#bhedaghat
#भेड़ाघाट
#boating
#bandarkudni
#bandarkudni
#filmlocationinmp
#ashokamovieshooting
#नर्मदाकेआसपास
#surroundingsofnarmada
#नर्मदास्नान
#marbellacity
#marbelrock
#संगमरमर
#चट्टान
#परमहंसी
#resthouseinbhedaghat
#govtresthouse
#बंदरकूदनी
#boating
#narmadaboating
#नौकाविहार
यह वीडियो नर्मदा जल के महत्त्व को बताने वाली एक पारिवारिक यात्रा की श्रृंखला है। नर्मदा नदी मप्र के अमरकंटक नामक स्थान से निकल कर राज्य के मध्य स्थित भू- भाग से बहते महाराष्ट्र तथा गुजरात की सीमावर्ती जिलों से होते हुए खंभात की खाड़ी में अरब सागर में जाकर मिल जाती है।
नर्मदा नदी यहां पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है। इसको “मध्यप्रदेश और गुजरात की जीवनदायनी नदी” भी कहा जाता है क्योंकि यह नदी दोनों ही राज्यों के लोगों के काम आती है। यह जलोढ़ मिट्टी के उपजाऊ मैदानों से होकर बहती है, जिसे नर्मदा घाटी के नाम से भी जाना जाता है। यह घाटी लगभग 320 किमी. में फैली हुई है। एक छोटे से झिरी (जमीन से निकलता पानी के रिसाव) से झरना, प्रपात और विशाल,चौड़े पाट नर्मदा नदी के मार्ग की विविधताएं हैं ।यही इस नदी की विशेषता भी है। बहुत सारी सहायक नदियों को अपने में समा कर, जल धारा लगातार, सदा नीरा बहते हुए अपने किनारे के आबादी की जल पूर्ति से लेकर अब मप्र के इंदौर भोपाल और उज्जैन जैसे बडे़ शहरों में नर्मदा नदी की धारा को पाइपलाइन के जरिए पहुचाकर लाखों गैलन पानी पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
नर्मदा घाटी के जनजीवन में भी इस नर्मदा घाटी की तरह ही विविधिताएं हैं। कला संस्कृति जन जीवन खान पान अलग- अलग होने के बाद भी, जीवन दायिनी इस नर्मदा नदी को माता मानने में किसी को भ्रांति या संकोच नही है। सरकार भी इस नदी को एक जीवित इकाई मानती है।
अपने पारिवारिक यात्रा की इस श्रृंखला में इन्ही विविधताओं से भरे नर्मदा घाटी के जन जीवन महतवपूर्ण स्थान, व्यक्तिव बोली भोजन भजन स्थान आदि को जानने निकले हैं। हमारी इस यात्रा के केवल धार्मिक और आध्यात्मिक आयाम ही नही हैं , बल्कि यह पूरे नर्मदा अंचल को जानने की हमारी एक कोशिश है।
इस उद्देश्य और हमारे इस पावन लक्ष्यपूर्ति के लिए,
हम पति-पत्नि,
इसी नर्मदा से पाइप लाइन के जरिए भोपाल के हमारे अपने घर के नल की टोटियों पर आने वाले नर्मदा जल को आधार मानकर नर्मदा नदी के दोनो ओर सड़क मार्ग से नर्मदा उद्गम अमरकंटक तक की यात्रा, कार से कर रहे हैं।
इस बीच हमे क्षेत्र के निवासी, मित्र, प्रिय जन परिवार, स्थानीय, यात्री भी मिलेंगे और हमारे साथ समय भी बिताएंगे ऐसी आशा है। हम उदगम स्थल अमरकंटक तक पहुंचने के लक्ष्य लेकर और नर्मदा नदी के दोनो किनारों के बारे में स्वयं जानने निकले हैं और उसी का अनुभव सांझा कर रहे हैं।
यह उसी यात्रा श्रृंखला का पंद्रहवां वीडियो है जिसमें हम पिछले वीडियो से लगातार नरसिंहपुर जिला के परमहंसी गंगा आश्रम में प्रवास कर, बाहर निकले और जबलपुर जिले में स्थित नर्मदा नदी पर विश्वप्रसिद्ध दर्शनीय स्थल, धुआधार जलप्रपात, भेड़ाघाट की ओर आगे बढ़े । और यहां के इस पहले वीडियो में हम इस विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल का भ्रमण करते हुए नर्मदा नदी में नौकविहार करते हुए प्रसिद्ध बंदर कूदनी नामक स्थान तक जल मार्ग से यात्रा भ्रमण करेंगे।
इस बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए इस विडियो को जरूर देखें, यह हमारा विनम्र निवेदन है।
मंगल जर्नी को subscribe कीजिए, वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए।like और comment कीजिए।
🙏🏻🙏🏻
सादर
मंगल जर्नी

Пікірлер: 2

  • @kamleshvyas1312
    @kamleshvyas13126 ай бұрын

    सर,रिवर राफ्टिंग भी कर ही लेना थी ✌️

  • @MangalJourney

    @MangalJourney

    6 ай бұрын

    😜🙏

Келесі