No video

राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी के जन्मभूमि में ट्रेन में स्कूल MPCGtour03

MPCG 03 Rashtrakavi Makhan Lal Chaturvedi ke Janmbhumi me Train me School
नमस्कार दोस्तों होमेंद्र का
नमस्कार दोस्तों भावना का
एक बार फिर
दो महीने के चुनावी अंतराल के बाद
एक और यात्रा
पहाड़ों की मंगल जर्नी
राजधानी भोपाल से
राजधानी रायपुर तक
पहाड़ों के शहर भोपाल से
पहाड़ों की रानी पचमढ़ी तक
1300 मीटर धूपगढ़ की ऊंचाई से
1100 मीटर पाताल कोट की गहराई तक
कहां कहां जायेंगे..?
700 किमी की इस यात्रा में
भोपाल से बुदनी
होशंगाबाद से पिपरिया
पिपरिया से पचमढ़ी
चावल पानी से पातालकोट
बरगदो की कालोनी से जंगल बुक के मोगली लैंड
सिवनी से बालाघाट
बैहर के घाटी से छत्तीसगढ़ की राजधानी तक
अगर आप इस रूट पर रहते हैं तो हमें watsup कीजिए इस नंबर पर
हम कोशिश करेंगे आपसे भी मिलने की
अगर आपके जानकारी में है कोई तीर्थ या पर्यटन स्थल
तो हम भी देखने आयेंगे आपके साथ।
तो दोस्तों बने रहिए
मंगल जर्नी की इस नई यात्रा में
मेरे साथ
.....
#हुशंगाबाद
#होशंगाबाद
#नर्मदा
#नर्मदापुरम
#Narmadapuramdistrict
#narmadapuramkedarshniyasthal
#दर्शनीय
#maakhanlaalchaturvedi
#जन्मस्थल
#माखनलालचतुर्वेदीजन्मस्थल
#शरदयादवजन्मस्थल
#पत्रकार
#पचमढ़ी #triber
#triber​ #triberlongdrive​ #triberrenault​ #tribermileage​ #triberonhills
हमारी इस यात्रा सीरीज के इस तीसरे वीडियो में हम पिछले वीडियो से आगे बढ़ेंगे और देश के राष्ट्रीय कवि के सम्मान से नवाजे कवि पत्रकार संपादक लेखक पूर्व शिक्षक माखन लाल जी चतुर्वेदी के जन्म स्थल होशंगाबाद जिले के बाबई नाम के कस्बे की ऐतिहासिक धार्मिक और साहित्यकारों के लिए तीर्थ रूप में महत्व के जानेंगे। इस नगर के अब माखन नगर भी नाम दिया गया है।
तो आइए पचमढ़ी के रास्ते में आने वाले इस व्यापारिक कस्बे पर जरा देर रुक कर उनको यादा करें जिन्होंने इस पुण्य भूमि में जन्म लिया।
वीडियो पर कमेंट कीजिए, like share भी कीजिए। और हां अगर चैनल को subscribe अब तक नही किया हो तो जरुर सबस्क्राइब कर अपना स्नेह दीजिए।

Пікірлер

    Келесі