Mangalwar ke Vrat ki Katha,Vidhi & Mahatav. मंगलवार के व्रत की कथा, विधि और महत्व।

मंगलवार का दिन हनुमान जी की आराधना के लिए समर्पित है। हनुमान जी को पराक्रम, बल, सेवा और भक्ति का आदर्श उदाहरण माना जाता है। इसी वजह से पुराणों में हनुमान जी को सकलगुणनिधान भी कहा गया है।
गोस्वामी तुलसी दास ने भी लिखा है कि- ‘चारो जुग परताप तुम्हारा है परसिद्ध जगत उजियारा।’ इस चौपाई का अर्थ है कि हनुमान जी इकलौते ऐसे देवता हैं, जो हर युग में किसी न किसी रूप में जगत के लिए संकटमोचक बनकर मौजूद रहेंगे।
हनुमान जी ही एक मात्र ऐसे देवता है जो कलयुग मैं भी पृथ्वी पर निवास करते है। शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमान जी की सेवा करने और उनका व्रत रखने से उनकी विशेष कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है। इस दिन व्रत और पूजा करने से वह जल्दी प्रसन्न होते है।
इस वीडियो में है -
मंगलवार व्रत का महत्व
मंगलवार व्रत की विधि
मंगलवार व्रत के नियम
मंगलवार व्रत में क्या खा सकते है
मंगलवार व्रत की कथा

Пікірлер

    Келесі