Making of Chamkila Film | Set Location | Costumes | हिंदी

Ойын-сауық

यह Amar Singh Chamkila के बायोपिक पर बनी फिल्म है. इस वीडियो में हम आपको चमकीला फिल्म का बिहाइंड द सीन दिखाएंगे। इसे इम्तियाज अली साहब का निर्देशन है। इस फिल्म में अमर सिंह चमकीला का किरदार दिलजीत दोसांझ ने किया है। वहीं उनकी पत्नी अमरजौत कौर का रोल प्ले परिणीति चोपड़ा ने किया है। इस फिल्म की प्रिंसिपल फोटोग्राफी 15th दिसंबर 2022 से शुरू हो गई थी। जबकि मार्च 2023 से लेकर 2024 के फरवरी तक इस फिल्म की सूट चली थी। चमकीला फिल्म अमर सिंह चमकीला की बायोपिक पर बनी है, तो फिल्म मेकर ने इसके लिए बहुत सारी तैयारी कर ली थी। उन्होंने किसी भी तरह का फिजिकल सेट इसके लिए बनाया ही नहीं था. चमकीला ने पंजाब और लुधियाना के अलग-अलग जगह ओपन एयर थिएटर यानी अखाड़ा करके फेम कमाया था. तो इसके लिए फिल्म मेकर इम्तियाज अली ने रियल लोकेशन जैसे कि पंजाब और लुधियाना को मेजर फिल्मी लोकेशन रखा था.
Keywords: Chamkila CGI and VFX, Making of Amar Singh Chamkila, Chamkila behind the scenes, Chamkila Set Location, Chamkila Costumes and Jewelleries

Пікірлер

    Келесі