मणिपुर में राहुल गांधी के ख़िलाफ़ नारे लगने के दावे का सच: फैक्ट चेक

Комедия

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 8 जुलाई को मणिपुर के जिरिबाम और चुराचांदपुर जिलों के राहत शिविरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कुकी-मैतेई समुदायों के बीच चल रही जातीय हिंसा से विस्थापित लोगों से बातचीत की. यह लोकसभा में विपक्ष के नेता बनने के बाद उनकी पहली यात्रा थी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि मणिपुरी लोग राहुल के खिलाफ "वापस जाओ" के नारे लगा रहे हैं. इस वीडियो में न्यूज एजेंसी एएनआई का लोगो भी दिख रहा है. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में

Пікірлер

    Келесі