मणिपुर कांड पर विपक्ष के हमले के बाद BJP का कांग्रेस पर पलटवार |

Welcome to our channel ‪@SocialNeuzroom‬ !!
मणिपुर कांड पर विपक्ष के हमले के बाद BJP का कांग्रेस पर पलटवार
BJP के अन्य नेताओं ने भी राजस्थान सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हो रहे हैं, और लगातार PM के बयान और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. संसद का गुरुवार से ही शुरू हुआ मॉनसून सत्र भी इसी मुद्दे पर हुए हंगामे की भेंट चढ़ गया. इसके बाद BJP नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्टों की भी बाढ़ आ गई, जिनमें राजस्थान के जोधपुर में हुई जघन्य हत्याओं को लेकर सूबे की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा गया, और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को भी अपनी ही सरकार की नाकामी पर चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाया.
जोधपुर में मंगलवार को छह माह की बच्ची समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई थी, और उनके शवों को घर में फूंक डाला गया था. इससे कुछ ही दिन पहले करौली में भी एक नाबालिग दलित लड़की के साथ गैंगरेप की ख़बर थी. इन अपराधों को लेकर BJP प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार के साथ-साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तक को घेरा. रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मणिपुर की जघन्य घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई, और कड़ी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन करौली कांड पर सोनिया गांधी क्यों चुप्पी साधे हुए हैं..."
इसी मुद्दे पर BJP के अन्य नेताओं ने भी राजस्थान सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए. BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "इतिहास के काले पन्नों में दर्ज होगा राजस्थान का कांग्रेस कुशासन...! अपना घर तक नहीं संभल पा रहा है, गहलोत जी, आपसे, पूरे राजस्थान की सुरक्षा क्या ही करेंगे आप... वीडियो कॉन्टेस्ट से आप अपनी नाकामियों पर पर्दा नहीं डाल सकते हैं... ये सामूहिक हत्याकांड आपकी कुख्यात सरकार की विफलता का दुष्परिणाम है... साढ़े 4 साल में आपने राजस्थान को अपराधिस्थान बना दिया है... अब और ये सब #नहीं_सहेगा_राजस्थान
केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी ट्विटर पर ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर राज्य में हो रहे जघन्य अपराधों की तरफ से आंखें मूंदे रहने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, "हर नई सुबह, एक नया ज़ख्म... जोधपुर में छः महीने की मासूम के साथ एक ही परिवार के चार लोगों को जलाकर नृशंस हत्या करने की घटना से क्षुब्ध हूं... आखिर, गहलोत जी प्रतिदिन प्रदेशभर में सरेआम हो रहे अपराधों पर धृतराष्ट्र क्यों बने हुए हैं...? जनता को जवाब दो, मुखिया जी...!"
If you like this video then please do like, share and comment on this video.
Please subscribe our channel for your daily dose of social media updates, trends, and a front-row seat to the buzz of the online world.
#socialmedia #trending #viral #bollywoodnews #latestnews #celebritynews #latestupdate

Пікірлер

    Келесі