मातृ शक्ति सम्मेलन I भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर नोएडा I दिनांक 20-5-2024

भाऊराव देवरस सरस्वत्ती विद्या मंदिर नोएडा में मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डॉक्टर वीना मित्तल जी ( संस्कार भारती जिला अध्यक्ष) रही |इनके साथ विद्यालय प्रबंधन समिति से एडवोकेट मनी मित्तल जी का मार्गदर्शन सभी माता और बहनों को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए हमारे विद्यालय की खेल प्रमुख श्रीमती आशा जी ने माताओं को विभिन्न प्रकार के खेल करवाएं और उसमें विजेता माताओं को पुरस्कार भी दिया गया | विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसका संचालन श्रीमती प्रेरणा जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन बालिका शिक्षा की प्रमुख श्रीमती पारुल जी और श्रीमती स्वल्पा पांडे जी ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान मातृशक्ति का गठन भी किया गया। इस कार्यक्रम में कन्या भारती की बालिकाओं ने अपना सहयोग किया। यह कार्यक्रम बालिकाओं द्वारा ही सुनियोजित किया गया।
धन्यवाद

Пікірлер: 3

  • @devlokanand
    @devlokanandАй бұрын

    Jai ho Matri Shakti 🙏

  • @bankebihari6933
    @bankebihari6933Ай бұрын

    Super

  • @user-qf5bw8vx3s
    @user-qf5bw8vx3sАй бұрын

    Iss video kaa title joo hai Saraswati kii spelling galat hai

Келесі