करवा चौथ व्रत कथा | Karwa chauth vrat katha

करवा चौथ का व्रत हिन्दु सुहागिन महिलाओं के लिए एक त्यौहार के समान होता है, जो हिन्दु पंचांग के अनुसार, प्रति वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं पूरे दिन भूखी-प्यासी रहती है तथा शाम को सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं तथा अपने सुहाग की लम्बी उम्र का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। शास्त्रों के अनुसार इस दिन पूजा करने के साथ यहां दी गई कथा का पाठ भी अवश्य करना चाहिए, तभी यह व्रत पूर्ण माना जाता है।
यहां करवा चौथ की पौराणिक कथा जो धर्मराज या यमराज तथा करवा की कथा है, उसे दिया गया है। साथ ही करवा चौथ की एक अन्य कथा का भी वर्णन किया गया है।
यहां करवा चौथ व्रत कथा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: bhakti.sacademy.co.in/2023/10...
#karwachauth
#karwachauthvrat

Пікірлер

    Келесі