कहते हैं रामचंद्र जी कहीं वक्त टल न‍‍ जाए। श्री राम जी व हनुमान जी का भजन।

कहते हैं रामचंद्र जी कहीं वक्त टल ना जाए हनुमत के आते आते सूरज निकल ना जाए श्री राम जी अपने भाई लक्ष्मण के लिए विलाप कर रहे थे राम जी ने हनुमान जी को संजीवनी बूटी लेने के लिए पर्वत पर भेजा । तथा मार्ग में सावधान रहने के लिए कहा।हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर आए जिसके कारण लक्ष्मण के प्राण बच सके। यह भजन बहुत ही भक्ति और भावपूर्ण है इसे सुने और श्री राम और हनुमान जी के चरित्र से शिक्षा ले जय श्री राम।
please like share and subscribe my KZread channel.

Пікірлер

    Келесі