कार्यवाही के आश्वासन पर खत्म हुआ आमरण अनशन

किसान लोक शक्ति संगठन के पदाधिकारी भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ बी के हाई सेकेंडरी विद्यालय के प्रबंधक और अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे थे। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के इस मामले में किसी अधिकारी की कार्रवाई न होने पर उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया। संगठन के मंडल अध्यक्ष ने कई बार शिकायतें की थीं, लेकिन कोई प्रभाव नहीं हुआ।
आमरण अनशन की जानकारी मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक बृजभूषण चौधरी मौके पर पहुंचे और मंडल अध्यक्ष से वार्ता की। उन्होंने विद्यालय की कमेटी को दो दिनों में भंग करने और चार्ज प्रधानाध्यापक को देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही विद्यालय में तैनात अध्यापकों के दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी। इस आश्वासन के बाद किसानों ने आमरण अनशन को रोक दिया।
#CorruptionProtest #KisanLokShakti #SchoolManagementScandal #AmaranAnshan #BriberyCharges #EducationalCorruption #ProtestVictory #ActionAssured #RasulabadNews #FightForJustice

Пікірлер

    Келесі