झुंझुनूं में वीरेंद्र डारा के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन कैंप और शिवकरण जानू की प्रेरणा Blood Donation

#jhunjhunu #blood_donation_camp
झुंझुनू में शिवकरण जानू के आतिथ्य में वीरेंद्र डारा के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण
- झुंझुनू नगर परिषद के पूर्व उपसभापति वीरेंद्र डारा के जन्मदिन पर बंधे बॉयज स्पोर्ट्स क्लब के युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान,
- गीतांजलि ज्वेलर्स समूह के चेयरमैन शिवकरण जानू ने युवाओं को सामाजिक सरोकारों और सेवा कार्यों के लिए किया प्रेरित
झुंझुनू। नगर परिषद झुंझुनूं के पूर्व उपसभापति वीरेंद्र डारा के 50 में जन्म दिवस पर जिला मुख्यालय पर स्थित बंधे फार्म हाउस पर गीतांजलि ज्वेलर्स समूह के चेयरमैन शिवकरण जानू के मुख्य आतिथ्य में रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण समारोह आयोजित किया गया। बंधे बॉयज स्पोर्ट्स क्लब के युवाओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया और मानवता की सेवा में सदैव आगे रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर राजकीय बीडीके जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर कपिल सियाग और टीम ने ब्लड डोनेशन की व्यवस्थाओं का संचालन किया। डॉ. सियाग ने बताया कि बीडीके अस्पताल में रक्त की कमी को पूरी करने में यह कैंप कारगर साबित होगा।
रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं ने वीरेंद्र डारा और शिवकरण जानू की सामाजिक सेवाओं की प्रशंसा की और ऐसे कार्यक्रमों में हमेशा बढ़-चढ़कर आगे रहने का संकल्प व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि बंधे बॉयज स्पोर्ट्स क्लब के 1100 से अधिक युवा साथियों की टीम झुंझुनू शहर के सामाजिक सरोकारों , सेवा कार्यों पर्यावरण संरक्षण , रक्तदान शिविर और शैक्षणिक जागृति के कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाती है। अब तक शिवकरण जानू भी खुद 35 बार रक्तदान कर चुके हैं और हमेशा युवाओं को प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर वीरेंद्र डारा ने युवाओं और शहर के गणमान्य जनों द्वारा दिए गए स्नेह और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
Happy Birthday to Virendra Dara and Shivkaran Janu,
with regards Hariram kiwada Chairman JVP Media Group

Пікірлер: 2

  • @mukeshreeti2133
    @mukeshreeti213328 күн бұрын

    Welldone work blood donation Camp Arrangment. Virendra Dara bhai ke Birthday celebration occasion 🙏 From Foji Mukesh jangid (फतेहसरा)

  • @FireeEditz1202
    @FireeEditz120228 күн бұрын

    Jhunjhunu itna educated district hote hue bhi bahut he piche h iska karan yanha ki politics h. Medical college suru hone ka sapna phir is saal adhura rah gaya 😢

Келесі