Jai Siya Ram 🙏🙏

श्रीराम ने सीता जी को पहली बार देखते ही चन्द्रमा के बहाने उनके सभी गुणों का वर्णन कर दिया. चन्द्रमा के बहाने सीता जी की सुन्दरता की प्रशंसा कर दी.
श्रीराम कहते हैं कि, "हे चन्द्रमा ! तुम्हारा जन्म खारे समुद्र से हुआ है, पर सीता का जन्म तो जगत का भरण- करने वाली पृथ्वी से हुआ है."
"हे चन्द्रमा ! तुम समुद्र मंथन से उत्पन्न हुए हो और तुम्हारे साथ विष भी उत्पन्न हुआ था, अतः विष तुम्हारा हुआ, पर सीता का भाई तो मंगल है जो पृथ्वी का ही पुत्र है और जो मंगल करने वाला है. "
"हे चन्द्रमा! तुम दिन में मलीन रहते हो, पर सीता तो दिन में भी प्रकाश करती फिरती हैं."
"हे चन्द्रमा ! तुम तो कलंक (काले दाग) से युक्त हो पर सीता तो निष्कलंक है, पूर्ण पवित्र है.
"हे चन्द्रमा! तुम उदय होकर विरहिणी स्त्रियों के विरह को और बढ़ाकर उन्हें दुख देते हो, पर सीता का प्राकट्य तो सारे जगत को प्रफुल्लित कर देता है
"हे चन्द्रमा! तुम्हें तो राहु अपनी संधि में पाकर ग्रस लेता है, पर सीता को तो कोई नहीं ग्रस सकता (कोई भी बुरी या नकारात्मक शक्ति सीता जी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित नहीं कर सकती, और न ही सीता जी को अपने वश में कर सकती है)”
Credit -
“Audio used in the video belong to their respective owner and I or this channel does not claim any right over them.
Disclaimer -
All Right To Music Label Co. & No Copyright infringement intended. Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for 'Fair Use' for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research, Fair use is a permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Пікірлер

    Келесі