जीवन में दुःख क्यों आते हैं/नौ द्वारों से कैसे निकले।बेस्ट सतसंग by स्वामी नागेश्वर जी महाराज।

जीवन में दुःख क्यों आते हैं/नौ द्वारों से किसे निकले परम पूज्य स्वामी नागेश्वर जी महाराज।
1 जीवन में कोई दुख क्यों नहीं चाहता है
2 जीवन सुख दुख का संगम है
3 भगवान दुख क्यों देता है
4 हमारे शरीर में कितने दरवाजे है
5 कुंती ने दुख क्यों मांगा
6 सुख कैसे प्राप्त करें
7 दुख का सामना कैसे करें
8 मोक्ष की प्राप्ति कैसे करें
9 मोक्ष प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए
10 दुख से बाहर कैसे निकले
इस सतसंग मे बताया गया है कि शरीर के इन नौ द्वारों पर रहेगा तो उनको दुख भोगना पड़ेगा क्युकी ये नौ दरवाजा नर्क का दरवाजा है और इन नौ दरवाजा से गंदगी निकलती हैं नौ दरवाजा से ऊपर का दरवाजा दसवां(मोक्ष) का दरवाजा है इस दरवाजा को अगर कोई मानव खोल लेता है तो मोक्ष को प्राप्त करता है और जीवन में उसे सुख मिलता है।
मित्रो,
अगर आप इस तरह का सतसंग भजन कीर्तन तथा मोटिवेशन कहानियां पाना चाहते हैं तो कृपया हमारे you tub चैनल सतसंग संध्या को लाइक करे और सब्सक्राइब करें और यह सतसंग अपने दोस्तो को शेयर करें ताकि वह भी इस जीवन के दुख से बाहर निकल सके।

Пікірлер

    Келесі