No video

इतना बारिश में भी डटे हुए हैं सहायक पुलिस बल । आखिर कब सुनेगी सरकार।

झारखंड सहायक पुलिस बल अपने वेतनमान को बढ़ाने के लिए कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं रांची की मोराबादी स्थित मैदान में और वहीं पेटेंट लगाकर लगभग 22 00 सहायक कर्मी वहां पर अपना टेंट लगाकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई बात है सामने निकल कर नहीं आई है कल शाम में भारी बारिश हो रही थी जिस समय हम भी वहां पर मौजूद थे और उन कठिनाइयों को हमने कैप्चर कर लिया जिसको दिखाना आपको काफी महत्वपूर्ण है किन कठिनाइयों का सामना करते हुए सारे पुलिसकर्मी जो है इतने भारी बारिश में भी उसे तंबू के अंदर बैठे हैं और अपने आंदोलन को अंजाम दे रहे हैं उनको जब से उनकी बहाली हुई है तब से उनको 10000 का पेमेंट दिया जाता है तो आज जिस दौर में हम जी रहे हैं शायद यह बहुत कम है तो कहीं ना कहीं उन लोगों का मांग जो है जायज है जिस पर जल्द से जल्द सरकार को कुछ करना चाहिए देखिए किस तरह से कठिनाइयों का सामना करते हुए पुलिस बल दिख रहे हैं।
#झारखंड#न्यूज#रांची#मोराबादी#सहायक#रक्षक

Пікірлер

    Келесі