No video

Indira Gandhi और Gayatri Devi । Indraprastha

Indira Gandhi और Gayatri Devi । Indraprastha
जयपुर राजघराने की एक ऐसी महिला जिसके चारों तरफ नौकरों की फ़ौज होती थी।
जिनकी सुंदरता और कार्यों की देशभर में सम्मान मिला करता था।
जो संसद में खड़ी होकर अपने भाषण से कांग्रेस की धज्जियां उड़ा देती थीं।
जब 1962 में लोकसभा चुनाव लड़ी तो रिकॉर्ड मतों से जीत हुई।
1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल का महारानी गायत्री देवी ने विरोध किया था।
इसके बाद आपातकाल का फ़ायदा उठाकर इंदिरा गांधी ने गायत्री देवी पर करप्‍शन का आरोप लगाकर तिहाड़ जेल में बन्द करवा दिया।
एक ऐसे कमरे में बन्द किया गया जिसमें दो चारपाई भी न आये, शौचालय के नाम पर एक गड्ढा था जो गंदगी से बजबजा रहा था।
जेल में औरतों को उन्हें गाली देने के लिए छोड़ दिया गया था, जो ब्लेड दिखाकर महारानी को धमकी देती थीं की तेरा खूबसूरत चेहरा बिगाड़ दूँगी।
पांच महीने बाद महारानी गायत्री देवी की तबियत एकदम से नाज़ुक हो गई।
इसके बाद गायत्री देवी को मजबूर किया गया।
उनको लिखकर देना पड़ा कि वह आपातकाल का समर्थन करती हैं।
साथ ही राजनीति से सन्यास भी ले रही हैं। तब जाकर उनको रिहा किया गया।
#Indiragandhi #Gayatridevi #indianpolitics #politics #congress #rajasthan #jaipur #indianhistory #history #bjp #modi #yogi #rahulgandhi

Пікірлер: 2 600

    Келесі