इंटरनेट का विकास और उसका प्रभाव | Evolution Of Internet & Its Impact | Pranab Digital Gurukul

My KZread Channel : / @pranabpraharaj
My Website : www.madhu.pranabkishor.com
Hello Viewers, I Am Pranab Praharaj.Welcome To Our KZread Channel.
About This Video :-
मनुष्य निरंतर विकसित हो रहा है और अपने जीवन को आसान बनाने की कोशिश कर रहा है। आज हमारे पास अपने जीवन को आसान बनाने के लिए कई चीजें उपलब्ध हैं, जिन्हें हम प्रभावी रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं।
इन सभी चीजों में सबसे बड़ा नाम इंटरनेट का है, जो करीब 20-25 साल पहले तक अस्तित्व में भी नहीं था। भारत जैसे बड़े देश में भी इसकी लोकप्रियता बढ़ने में कई साल लग गए। इंटरनेट जैसी चीज के बारे में कभी किसी ने नहीं सुना था और न ही कभी सोचा था कि एक दिन यह किसी व्यक्ति के निजी जीवन में महत्वपूर्ण स्थान बनाने लगेगा। इसी तरह दूसरा सबसे महत्वपूर्ण आविष्कार कंप्यूटर है, जिसका इस्तेमाल 90 के दशक में शुरू हुआ और वह भी केवल कुछ बड़ी कंपनियों द्वारा। लेकिन धीरे-धीरे कंप्यूटर भी लोगों की जरूरत बन गए और रोजमर्रा के कामों को आसान बनाने लगे।
आज इंटरनेट और कंप्यूटर के इस डिजिटल मेल ने मानव जीवन में डिजिटल क्रांति ला दी है, जिसके कारण इस युग को डिजिटल युग कहा जा रहा है। स्टैटिस्टा की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा गया है। साल 2010 में जहां सिर्फ 9 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे, वहीं आज यह आंकड़ा 10 से 11 गुना बढ़ चुका है और यह संख्या 100 करोड़ को पार करने वाली है। वैश्विक स्तर पर दुनिया की 800 करोड़ की आबादी में 500 करोड़ से ज्यादा लोग इंटरनेट को अपना चुके हैं, जहां हर दिन एक इंटरनेट यूजर औसतन 7 घंटे इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। इसे डिजिटल क्रांति कहा जा रहा है जो लोगों को एक-दूसरे से जोड़ रही है और उनकी जिंदगी को आसान बना रही है। इस क्रांति ने आज रोजगार के अनगिनत अवसर पैदा किए हैं। आज हर छोटी-बड़ी कंपनी खुद को डिजिटल बना रही है और ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जिन्हें डिजिटल तकनीक की पूरी जानकारी हो और जो कंपनी की ग्रोथ में अहम योगदान दे सकें इसी तरह से इंटरनेट ने उन लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराने में मदद की है जो घर से बाहर नहीं जा पाते हैं, जैसे परिवार के सदस्य, बुजुर्ग, विकलांग लोग आदि। इंटरनेट और कंप्यूटर उन्हें नियोक्ताओं से जुड़ने में मदद कर रहे हैं जहां सारा काम बिना किसी भौतिक उपस्थिति के हो रहा है।
इंटरनेट और कंप्यूटर की मदद से एक अच्छा करियर और अच्छी नौकरी देने के साथ-साथ अपने व्यापार को बढ़ाना भी बहुत आसान हो गया है। आज एक व्यवसायी या ट्रेडर अपने ऑफलाइन उत्पादों को कम समय में सही ग्राहक तक बेचने में सक्षम हो गया है। आज उसे अपने ग्राहक के आने का इंतजार नहीं करना पड़ता, वह अपने व्यापार का विवरण गूगल जैसे सर्च इंजन पर डाल देता है और वेब साइट्स और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संभावित ग्राहकों तक पहुँच जाता है। इंटरनेट पूरी मानव जाति के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है, जिसके सही उपयोग से लोग कोविड जैसी महामारी में भी अपने व्यापार को सफलतापूर्वक चलाने में सक्षम हुए। आज हमें ऐसे कई ब्रांड देखने को मिलते हैं जो इंटरनेट के बल पर स्थापित हुए हैं। ऐसे ही एक ब्रांड का नाम है 'BoAt', जो हेडफोन, स्पीकर, ट्रिमर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का कारोबार करता है। अगर इंटरनेट और Amazon और Flipkart जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस नहीं होते तो यह कंपनी इतनी लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाती।
उन्होंने खुद को डिजिटलीकरण के हिसाब से बदला और नतीजा हम सबके सामने है।
वहीं दूसरी ओर कई ऐसे व्यवसाय भी हैं जिन्होंने अपने व्यवसाय में डिजिटलीकरण को पूरी तरह से लागू नहीं किया, जिसके कारण वे अपने ऑनलाइन ग्राहकों तक नहीं पहुंच पाए और अंततः उन्हें अपना व्यवसाय बंद करना पड़ा। ऐसे में यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या डिजिटलीकरण के हिसाब से खुद को बदलना इतना मुश्किल है?
क्या डिजिटाइजेशन या डिजिटल तकनीक इतनी महंगी है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ बड़ी कंपनियां ही कर सकती हैं? क्या कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए नहीं कर सकता? दरअसल, घर-घर में इंटरनेट की उपलब्धता के कारण डिजिटल तकनीक को लागू करना बहुत आसान हो गया है। आज यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप डिजिटल प्रचार कैसे करना चाहते हैं- मुफ्त या सशुल्क। डिजिटल मार्केटिंग तकनीक का इस्तेमाल करके आप खुद की और दूसरे व्यवसायों की ब्रांडिंग कर सकते हैं और डिजिटल उपस्थिति बना सकते हैं। एक व्यवसायी, गृहिणी, छात्र, सेवा प्रदाता, वेतनभोगी कर्मचारी- हर किसी को अपने जीवन में कुछ हासिल करना होता है, अच्छा पैसा कमाना होता है और खुद को और अपने परिवार को वो जीवन देना होता है जिसके वो हकदार हैं। इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके ये सारे काम आसान हो जाते हैं।
एक व्यवसायी के लिए ग्राहकों तक पहुंचना, एक गृहिणी के लिए घर बैठे पैसे कमाना, एक छात्र के लिए अच्छा करियर बनाना, एक सेवा प्रदाता के लिए अपनी सेवाएं बेचना- इंटरनेट और कंप्यूटर के जरिए सबकुछ संभव है। इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके ये सब हासिल करने के लिए एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने की जरूरत है जहां डिजिटल युग की नवीनतम डिजिटल तकनीकों का इस्तेमाल हो। इसे हम डिजिटल इकोसिस्टम कहते हैं।
डिजिटल इकोसिस्टम एक व्यवसायी के मार्केटिंग लक्ष्य, एक छात्र के करियर लक्ष्य, एक गृहिणी के पैसे कमाने के लक्ष्य, वेतनभोगी कर्मचारियों के अतिरिक्त आय के लक्ष्य, इन सभी को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण डिजिटल घटकों का ज्ञान होना आवश्यक है, जिनके बारे में आप इस लेख के अगले कुछ अध्यायों में जानेंगे। इन अध्यायों में हमने इन घटकों को विस्तार से समझा है और जाना है कि कब और क्यों किन तत्वों का उपयोग किया जाना चाहिए।

Пікірлер

    Келесі