Dhoop main niklo ghatao main nahaa kar dekho by Jagjit Singh

Музыка

धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
सिर्फ़ आँखों से ही दुनिया नहीं देखी जाती
दिल की धड़कन को भी बीनाई बना कर देखो
पत्थरों में भी ज़बाँ होती है दिल होते हैं
अपने घर के दर-ओ-दीवार सजा कर देखो
वो सितारा है चमकने दो यूँही आँखों में
क्या ज़रूरी है उसे जिस्म बना कर देखो
फ़ासला नज़रों का धोका भी तो हो सकता है
वो मिले या न मिले हाथ बढ़ा कर देखो
निदा फ़ाज़ली

Пікірлер: 2

  • @dewsingh7934
    @dewsingh7934 Жыл бұрын

    Thanks for uploading this song

  • @AnjaliSingh-rb3mz
    @AnjaliSingh-rb3mz2 жыл бұрын

    Very nice

Келесі