#delhi

राजधानी दिल्ली के एशिया का सबसे बड़ी मंडी आजादपुर एपीएमसी अधिकारी पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप यूनियन प्रधान का कहना है कि कई सालों से मंडी के आरथी यहां काम करते हैं सेड नंबर 18 पर एपीएमसी के अधिकारी 18 नंबर सेड पर काम करने का रोक लगा दिया गया है मंडी के व्यापारी के कहना की करीबन 20 से 25 साल से हम लोग काम करते आ रहे हैं और यहां हम लोग का आलू बुखारा और कई फल और अनेकों तरह की फ्रूट उतरते हैं प्रतिदिन का 40 से 50 गाड़ी आता है एक गाड़ी में लगभग 4 से 5 लाख रुपया का समान होता है 18 नंबर सेड पर जगह नहीं मिलने के कारण आए दिन का 40 से 50 गाड़ी रुका हुआ है 2 दिन से हड़ताल चल रहा है यहां पर एपीएमसी के अधिकारी इस मामले पर कोई भी सुनने को तैयार नहीं है इसी तरीके से काम रुका रहेगा तो हम लोगों का समस्या लगातार बढ़ती जाएगा इस मामले को गंभीरता से विचार किया जाए इस पर सरकार को भी ठोस कदम उठाना चाहिए

Пікірлер

    Келесі