दरभंगा संस्कृत वि॰वि॰ में संचिकाओं में टिप्पणी लेखन, आपसी वार्तालाप संस्कृत में होनी चाहिए:राज्यपाल

माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा की 47वीं सीनेट की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस वि॰वि॰ के उत्थान एवं इसकी गतिविधियों के सम्यक् संचालन का दायित्व यहाँ के पदाधिकारियों के अतिरिक्त सीनेट के सदस्यों का भी है। परीक्षाओं को ससमय सम्पन्न कराने में उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने इस विश्वविद्यालय को देश का एक अहम संस्कृत वि॰वि॰ बनाने हेतु प्रयास करने पर बल देते हुए कहा कि यहाँ आंतरिक पत्राचार, संचिकाओं में टिप्पणी लेखन एवं आपसी वार्तालाप संस्कृत में होनी चाहिए। सीनेट के सदस्यों को भी संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए।
#RajBhavanBihar
Visit: governor.bih.nic.in/
Follow The Governor of Bihar:
Twitter: GovernorBihar?t=8...
Facebook: profile.php?...
Please Subscribe our channel

Пікірлер

    Келесі