CAPF HCM New Vacancy 2024 | CRPF, CISF, BSF HCM Cut Off 2023 | BSF HCM | 12th Pass के लिए बड़ा मौका

#CRPFHCM #CISFHCM #BSFNewVacancy
CAPF HCM New Vacancy 2024 | CRPF, CISF, BSF HCM Cut Off 2023 | BSF HCM | 12th Pass के लिए बड़ा मौका
UPSC CAPF 2024 Exam Date:
अगर आप CRPF, BSF, CISF, ITBP और SSB में असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको UPSC CAPF 2024 की परीक्षा को पास करना होगा. तभी असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते हैं. इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती परीक्षा की डेट जारी कर दी है. यह परीक्षा 4 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे यूपीएससी सीएपीएफ 2024 परीक्षा के लिए डिटेल टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा दो पालियों सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. पहली पाली में उम्मीदवार पेपर 1 (कोड नंबर 1) परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, जो जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस पर है. दूसरी पाली के दौरान पेपर 2 (कोड नंबर 2) के लिए परीक्षा जनरल स्टडीज, निबंध और कंप्रिहेंसिव पर आधारित होगी.
UPSC CAPF भर्ती 2024 के तहत भरे जाएंगे 506 पद
सीमा सुरक्षा बल (BSF): 186 पद
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF): 120 पद
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF): 100 पद
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP): 58 पद
सशस्त्र सीमा बल (SSB): 42
यूपीएससी सीएपीएफ के लिए क्या है आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी यूपीएससी सीएपीएफ 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयुसीमा 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.
यूपीएससी सीएपीएफ के लिए कौन करेगा आवेदन
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य हैं.
अन्य जानकारी
यूपीएससी सीएपीएफ 2024 के लिए अब परीक्षा की डेट जारी हो गई है. अब आयोग upsc.gov.in पर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र और शहर के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही परीक्षा के दिन के लिए दिशा-निर्देश भी मिलेंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.

Пікірлер: 2

  • @dev_vloggs
    @dev_vloggs29 күн бұрын

    Guidance chiye sir ba abhi clear kiya h

  • @karan_yadav_8175
    @karan_yadav_817528 күн бұрын

    Sir hamko white daag hai garden par Isme Mai medical me fit hu ki unfit hu form apply Kare ki nhi

Келесі