भगवान महावीर के संदेश लगभग ढाई हजार वर्षों बाद भी प्रासंगिक : राज्यपाल

माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नंद्यावर्त महल तीर्थ परिसर, कुंडलपुर, नालंदा में आयोजित "कुंडलपुर महोत्सव-2024" का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के संदेश लगभग ढाई हजार वर्षों के बाद आज भी प्रासंगिक हैं तथा वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में वे और भी अहम हो गए हैं। "अहिंसा परमो धर्म:" तथा "जीओ और जीने दो" के उनके सिद्धांतों के अनुपालन में सभी वैश्विक समस्याओं का समाधान निहित है। भगवान महावीर के संदेश प्राणिमात्र के कल्याण के लिए हैं।
#RajBhavanBihar Visit: governor.bih.nic.in/ Follow The Governor of Bihar: Twitter: GovernorBihar?t=8... Facebook: profile.php?... Please Subscribe to our channel

Пікірлер

    Келесі