भगवान बुद्ध ने शांति, अहिंसा, प्रेम, करुणा और समता का संदेश दिया: राज्यपाल

माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित 2568वें बुद्ध जयंती समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युद्ध की ओर अग्रसर आज के विश्व में भगवान बुद्ध के शांति, अहिंसा, करुणा, मैत्री और प्रेम के संदेश की प्रासंगिकता काफी बढ़ गई है तथा इसके व्यापक प्रसार-प्रसार की आवश्यकता है ।
उन्होंने भगवान बुद्ध के समता के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे देश के सभी मतों के लोग एक ही संस्कृति और विचारधारा के वाहक हैं।
#RajBhavanBihar Visit: governor.bih.nic.in/ Follow The Governor of Bihar: Twitter: GovernorBihar?t=8... Facebook: profile.php?... Please Subscribe to our channel

Пікірлер

    Келесі