बानो प्रखण्ड जंगली हाथी का गढ़ बन गया । सिमडेगा

सिमडेगा जिला का बानो प्रखंड हाथियों गढ़ बन चुका है । जंगली हाथी ने एक बार फिर से कई घरों को अपना निशान बनाया है । जंगली रात के करीब 9 बजे बुरुईरगी मरांग गाढ़ा पहुंच कर यसरंती कांडुलन के घर से 2 बोरी राशन का चावल खा चट कर गया । उसके बाद वही जंगली हाथी करीब 12 बजे सिम्हाथु पंचायत के जामटोली पहुंच कर दो घरों में धावा बोल दिया । सबसे पहले जंगली ने जैसों मांझी के छत को तोड़ कर अनाज निकालने की कोशिश करने लगा उस वक्त जैसों मांझी सो रहा था जैसे ही छत के कुछ हिस्से उसके शरीर पर गिरने लगे वो जाग गया और पीछे होकर अपनी किसी तरह जान बचाई । उसके बाद जंगली हाथी बगल के ही घर में धावा बोलते हुए सुखमणि देवी के घर में रखे धान को खा गया और 2 कंबल भी खा गया । ग्रामीणों के सूझ बूझ से जंगली हाथी को जंगल की तरफ भगाया गया है ।। घटना की सूचना मिलते ही सिम्हाथू मुखिया लॉरेंस बागे पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें तत्काल मदद करते हुए दोनो परिवार को खाने के लिए कुछ राशन मुहैया करवाए
#jharkhandnews
#jharkhand
#simdega
#elephant

Пікірлер: 2

  • @user-fi6vo8ic3u
    @user-fi6vo8ic3uАй бұрын

    Hati JCB se darta hay

  • @user-qi5vq1dv1w
    @user-qi5vq1dv1wАй бұрын

    Hathi patakha , tracker ,bus , truck se nahi darega . Sirf JCB se darega

Келесі