टपक सिचाईं विधि के साथ सहफसली खेती से बढ़ाएं आय व घटाएं खर्च | Benefit of intercropping with Drip💧🌿🥚🌰

दोस्तो नमस्कार 🙏
साथियो कैसे हो आप आशा करता हूं अच्छे ही होंगे।
इस वीडियो में हम आपकी मुलाकात करवा रहे हैं नंगलामल शुगर फैक्ट्री, मेरठ के AGM, Cane, श्री हरिओम शर्मा जी से जो आपको ड्रिप के साथ सहफसली खेती की महत्ता और उससे होने वाले फायदों के बारे में8न बताएंगे साथ ही भतीपुरा गांव के किसान श्री रतनपाल जी से उनके इस प्रयोग के बारे में जानकारी लेंगे की उनको इस तकनीक से क्या क्या फायदे हुए हैं। श्री रमाशंकर प्रसाद जी के सानिध्य में यह तकनीक का इम्पलीमेंटेशन खेत पर हुआ जो कि नंगलामल शुगर मिल में एडिशनल मैनेजर हैं।
तो आइए जानते हैं सहफसली खेती ड्रिप सिंचाई के साथ विस्तार से -
साथियो चैनल को लाइक, शेयर व सब्सक्राइब करना न भूलें क्योंकि हमारा प्रयास किसानों को बेहतर व सस्ती तकनीक किसानों को देना ही उद्देश्य है।
तो आइये दोस्तो करते हैं खेती में बदलाव और खेती को बनाते हैं टिकाऊ व समृद्ध एक बेहतर व गुणवत्तापूर्ण उपज देने के लिए 🙏
🌱🌻🏵️🌿
आपका दिन शुभ हो मंगलकारी हो इसी के साथ पुनः आपका आभार हमारे साथ जुड़ने के लिए 🙏
बदलाव चैनल को बेहतर बनाने के लिए आपके सुझाव व शिकायत आमंत्रित हैं हमारा ईमेल आईडी है
Email ID -
badlaav1sustainable.ag@gmail.com

Пікірлер: 3

  • @jajorganicfarmrania
    @jajorganicfarmrania2 жыл бұрын

    Sir sudomans or 10000 ppm neem oil ka alag alag goal Bana kar ik tanki me dalkar spray kar sakte ha

  • @-2211

    @-2211

    2 жыл бұрын

    जी बिल्कुल कर सकते हैं

  • @jajorganicfarmrania

    @jajorganicfarmrania

    2 жыл бұрын

    @@-2211 thnks sir

Келесі