No video

अजब गजब मध्य प्रदेश

Ajab Gazab Madhya Pradesh
#नर्मदाजल
#नर्मदादर्शन
#narmadatourist
#नर्मदापरिक्रमा
#narmadawater
#narmadayatra
#नर्मदाउद्गम
#नर्मदयात्रा
#mandlatouristspot
#नर्मदाकेआसपास
#surroundingsofnarmada
#नर्मदास्नान
#गर्मकुंड
#गरमकुंड
#naturalbath
#skindeseas
#bargidam #backwater
#स्नान
music #Villa Motelvo by Lyle workman @powerdirector
नर्मदा नदी मप्र के अमरकंटक नामक स्थान से निकल कर राज्य के मध्य स्थित भू- भाग से बहते महाराष्ट्र तथा गुजरात की सीमावर्ती जिलों से होते हुए खंभात की खाड़ी में अरब सागर में जाकर मिल जाती है।
नर्मदा नदी यहां पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है। इसको “मध्यप्रदेश और गुजरात की जीवनदायनी नदी” भी कहा जाता है क्योंकि यह नदी दोनों ही राज्यों के लोगों के काम आती है। यह जलोढ़ मिट्टी के उपजाऊ मैदानों से होकर बहती है, जिसे नर्मदा घाटी के नाम से भी जाना जाता है। यह घाटी लगभग 320 किमी. में फैली हुई है। एक छोटे से झिरी (जमीन से निकलता पानी के रिसाव) से झरना, प्रपात और विशाल,चौड़े पाट नर्मदा नदी के मार्ग की विविधताएं हैं ।यही इस नदी की विशेषता भी है। बहुत सारी सहायक नदियों को अपने में समा कर, जल धारा लगातार, सदा नीरा बहते हुए अपने किनारे के आबादी की जल पूर्ति से लेकर अब मप्र के इंदौर भोपाल और उज्जैन जैसे बडे़ शहरों में नर्मदा नदी की धारा को पाइपलाइन के जरिए पहुचाकर लाखों गैलन पानी पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
नर्मदा घाटी के जनजीवन में भी इस नर्मदा घाटी की तरह ही विविधिताएं हैं। कला संस्कृति जन जीवन खान पान अलग- अलग होने के बाद भी, जीवन दायिनी इस नर्मदा नदी को माता मानने में किसी को भ्रांति या संकोच नही है। सरकार भी इस नदी को एक जीवित इकाई मानती है।
अपने यात्रा की इस श्रृंखला में
मप्र के आदिवासी इलाके में स्थित मंडला जिले के विभिन्न टूरिस्ट प्लेसेस को एक्सप्लोर कर रहे हैं । उसी कड़ी के इस अगले वीडियो में किसी हम मंडला से 17 किमी जबलपुर मार्ग के बाजू में प्रसिध्द गरम पानी कुंड पर जाएंगे और स्नान भी करेंगे। अदभुत अनुभव । हमें प्राकृति की गोद मे , नर्मदा नदी पर बने विशाल जलाशय बरगी बांध के ठंडे बैक वॉटर से घिरे एक कुंड में पानी जमीन से ऊपर की ओर बहता है और वह भी, गरम जल।
इस बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए इस विडियो को जरूर देखें, यह हमारा विनम्र निवेदन है।
मंगल जर्नी को subscribe कीजिए, वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए।like और comment कीजिए।
🙏🏻🙏🏻
सादर
मंगल जर्नी

Пікірлер

    Келесі