शहीद सांवला राम विश्नोई | पार्थिव देह | जोधपुर | बाड़मेर | जय हिन्द जय भारत

Jodhpur - शहीद सांवला राम विश्नोई की पार्थिव देह आज एयर इंडिया दिल्ली की फ्लाइट से जोधपुर पहुंची । एयरपोर्ट पर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया व एयरपोर्ट से शहीद सावला राम विश्नोई की पार्थिव देह सड़क मार्ग से बाड़मेर जिले के राणासर गांव के लिए रवाना हुई । शहीद सांवला राम विश्नोई सीमा सुरक्षा बल में मुख्य आरक्षक थे व शांति मिशन कांगो में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं । सांवला राम विश्नोई 26 जुलाई को मोरक्को कैंप में शहीद हो गए थे । मुख्य आरक्षक सावला राम विश्नोई सीमा सुरक्षा बल में 25 जनवरी 1999 को भर्ती हुए थे व उन्होंने 23 वर्ष की सेवा दी । मुख्य आरक्षक सावला राम विश्नोई को संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन कांगो के लिए चुना गया व 2 मई 2022 से शांति मिशन कांगो में अपनी सेवाएं दे रहे थे ।
25 जुलाई 2022 को कांगो के निवासियों ने पूरे डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में 1 सप्ताह के लिए मोनुस्को के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आह्वान किया था । जिसने उग्र रूप धारण कर लिया । 26 जुलाई 2022 को मोरक्को कैंप पर जहां मुख्य आरक्षक सांवलाराम बिश्नोई अपने अन्य साथियों के साथ तैनात थे उग्र भीड़ ने धारदार हथियारों तथा ऑटोमैटिक हथियारों से हमला कर दिया मुख्य आरक्षक सावलाराम विश्नोई ने अदमय एवं वीरता का परिचय दिया और मोनुस्को कैंप में मौजूद सैकड़ों लोगों की जान बचाई । मुख्य आरक्षक सांवला राम विश्नोई इस हमले में बुरी तरह जख्मी होते हुए भी अंतिम सांस तक प्रदर्शनकारियों का मुकाबला करते रहे और लड़ते-लड़ते कर्तव्य की वेदी पर प्राण न्योछावर कर दिए ।

Пікірлер: 3

  • @jogeshjangidd.jrimexjogesh264
    @jogeshjangidd.jrimexjogesh2642 жыл бұрын

    Sat sat naman

  • @kesaramsuthar7270
    @kesaramsuthar72702 жыл бұрын

    Jay hind

Келесі