No video

2024 जून माह में पंचक कब से कब तक है June 2024 panchak kab se kab tak hai

2024 जून माह में पंचक कब से कब तक है#2024 panchak kab se kab tak hai बंधुओ जून माह में पंचक कब से कब तक है संपूर्ण जानकारी आईए जानते हैं बंधुओं पंचक दिनांक 26 जून दिन बुधवार को रात्रि 1:50 से लग रहे हैं और पंचक की समाप्ति 30 जून दिन रविवार को प्रातः 7:34 में होगी अब जाने की पंचक कितने प्रकार के होते हैं बंधुओ पंचक 6 प्रकार के होते हैं 1 रोग पंचक रविवार को शुरू होने वाला पंचक रोक पंचक कहलाता है 2 राज पंचक सोमवार को शुरू होने वाला पंचक राज पंचक कहलाता है यह पंचक शुभ माने जाते हैं3 अग्नि पंचक मंगलवार को शुरू होने वाला पंचक अग्नि पंचक कहलाता है 4 मृत्यु पंचक शनिवार को शुरू होने वाला पंचक मृत्यु पंचक कहलाता है 5 चोर पंचक शुक्रवार को शुरू होने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है6 बुधवार और गुरुवार को शुरू होने वाला पंचक दोष मुक्त पंचक कहलाता है अब जानेंगे पंचक काल में कौन से पांच कार्य नहीं करना चाहिए 1 पंचक के दौरान चारपाई बनवाना शुभ नहीं माना जाता है विद्वानों के अनुसार ऐसा करने से आपके ऊपर कोई संकट आ सकता है 2 पंचक के दौरान घास लकड़ी आदि जलने वाली वस्तुएं एकत्र नहीं करनी चाहिए अन्यथा आग लगने का वह रहता है 3 दक्षिण दिशा में पंचकों के दौरान यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह दिशा यम और पितरों की मानी गई है इसलिए इन नक्षत्रों में दक्षिण दिशा की यात्रा करना हानिकारक माना गया है4 पंचक के दौरान घर की छत नहीं बनवानी चाहिए ऐसा करने से घर में क्लेश और धन की हानि हो सकती है 5 सैया का निर्माण पंचकों के दौरान नहीं करना चाहिए अब जानेंगे पंचक काल में किसी की मृत्यु होने पर क्या करें पंचक काल में मृत्यु होना अशुभ माना जाता है मानता है कि अगर किसी की मृत्यु पंचक काल में हुई है तो उसके परिवार कुल या रिश्तेदारी में जनहानि हो सकती है इससे बचने के लिए मृतक के साथ पांच पुतले आटे या कुश के बनाकर मृतक के दोनों तरफ दो-दो पुतले रखना चाहिए और फिर संस्कार शास्त्र सम्मत करना चाहिए ऐसा करने से पंचक दोष समाप्त हो जाता है तो यह रही पंचक की संपूर्ण जानकारी यदि मेरी जानकारी आप सबको अच्छी लगी हो तो कृपया मेरे चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें लाइक करें कमेंट करें यदि अच्छा लगे तो शेयर करना ना भूले साथ ही साथ बैल आइकन को दबा लें ताकि समय समय से मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप सबको प्राप्त होती रहे बहुत-बहुत धन्यवाद सादर जय सियाराम राधे-राधे

Пікірлер: 2

  • @durgaprabhatripathi4537
    @durgaprabhatripathi45372 ай бұрын

    Radhe radhe 🙏🙏

  • @nidhibhavyaeasylife
    @nidhibhavyaeasylife2 ай бұрын

    Very nice 🙏🙏 Radhe Radhe pandit Ji

Келесі