200साल||पुराना माता मनसा देवी मंदिर||मंदिर में हुएहैंबहुत सारेupdate|| mansa devi mandir

200 साल || पुराना माता मनसा देवी मंदिर || मंदिर में हुए हैं बहुत सारे update || जय माता मनसा देवी. नवरात्रों के पावन मौके पर हम आपको पंचकूला के मशहूर माता मनसा देवी मंदिर का इतिहास बताने जा रहे हैं, जो अपने आप में बेहद खास है|इस मंदिर का इतिहास बड़ा ही प्रभावशाली है|माता मनसा देवी मंदिर में चैत्र और आश्विन मास के नवरात्रों में मेला लगता है|जिसके चलते यहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं|यहां लोग माता से अपनी मनोकामना को पूरा करवाने के लिए आशीर्वाद लेते हैं|माना जाता है कि माता मनसा देवी से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है| मंदिर तक आती थी 3 किलोमीटर लंबी गुफा, कहा जाता है कि जिस जगह पर आज मां मनसा देवी का मंदिर है यहां पर सती माता के मस्तक का आगे का हिस्सा गिरा था|मनसा देवी का मंदिर पहले मां सती के मंदिर के नाम से जाना जाता था|मान्यता है कि मनीमाजरा के राजा गोपाल दास ने अपने किले से मंदिर तक एक गुफा बनाई हुई थी, जो लगभग 3 किलोमीटर लंबी है|सरोज इसी गुफा से मां सती के दर्शन करने के दर्शन के लिए अपनी रानी के साथ जाते थे|जब तक राजा दर्शन नहीं करते थे, तब तक मंदिर के कपाट नहीं खुलती थे|पौने 200 साल पहले राजा ने बनवाया था मंदिर|माता मनसा देवी का इतिहास इतना ही प्राचीन है, जितना की अन्य सिद्ध शक्तिपीठ का|माता मनसा देवी के सिद्ध शक्तिपीठों पर बने मंदिर का निर्माण मनी माजरा के राजा गोपाल सिंह ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर आज से लगभग पौने 200 साल पहले 4 साल में अपनी देखरेख में सन 1815 में पूर्ण करवाया था|मुख्यमंत्री में माता की मूर्ति स्थापित है|मूर्ति के आगे तीन पिंटिया है जिन्हें मां का रूप ही माना जाता है|हरियाणा सरकार ने मनसा देवी परिसर को 9 सितंबर 1991 को माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड का गठन करके इसे अपने हाथ में ले लिया था Blessings of Jai Mata Di mansa devi mandirMata Mansa Devi Mandir#shraddhamhonetemple

Пікірлер: 6

  • @sanjayrajput1201
    @sanjayrajput12014 ай бұрын

    JAI MAA MANSHA DEVI

  • @AmitaSwain-zt1ch
    @AmitaSwain-zt1ch21 күн бұрын

    Jay maa Mansa Devi ❤

  • @balaramnaik4958
    @balaramnaik49582 ай бұрын

    Jay maa mansha devi

  • @NavneetSingh-wi9rk
    @NavneetSingh-wi9rk2 ай бұрын

    Jai mata Mansa Devi temple.

  • @SunnyShort-xh9zt
    @SunnyShort-xh9zt4 ай бұрын

    ❤❤

Келесі