12 दिन के इलाज से 80 % ठीक | Call

Тәжірибелік нұсқаулар және стиль

फॉर्म भरे समाधान पाए :-karmaayurveda.in/youtube/kidney/
Call us or WhatsApp Your Reports #9871712050
Karma Ayurveda provide Best Ayurvedic Treatment for Various Diseases.
सभी को नमन वंदन, जय हिंद, नमस्कार, प्रणाम.
मैं यहां आयु कर्मा हॉस्पिटल के अंदर हूं, जो गुरुग्राम में है.
पिछले 12 दिन से मेरी धर्मपत्नी यहां पर एडमिट थीं.
वे तमाम बीमारियों से जकड़ी हुई थीं.
उनके घुटनों में प्रॉब्लम थी, उनके कमर में प्रॉब्लम थी, हाथ में प्रॉब्लम थी, उनका बीपी हाई रहता था.rheumatoid arthritis की प्रॉब्लम थी.
वो पिछले 12 दिन के अंदर तकरीबन 70 से 80% तक वे ठीक हुई और 5 दिन मैं भी यहां रहा हूं और मेरे कमर के अंदर बहुत ज्यादा दर्द होता था.
यहां पर बहुत अच्छे तरीके से इन्होंने मेरा भी ट्रीटमेंट किया है, तो अब मैं यहां स्वास्थ लाभ लेकर जा रहा हूं.
यहां का कार्याकल्प इतना अच्छा है कि आप देखेंगे कि सवेरे पहले योग की क्लास होती है 1 घंटे, उसके बाद में चाय-नाश्ता, उसके बाद में 5 से 6 थेरेपी होती हैं रोजाना और शाम को फिर 1 घंटे का योग का क्लास और फिर उसकेबाद रात को 10 बजे तक.
यानी कि सवेरे 6 बजे से लेके रात के 10 बजे तक आपके ऊपर ही ये कार्य करते हैं यहां के डॉक्टर और उनका स्टाफ.
मैं सभी को स्यादवाद देता हूं, बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि जिस प्रकार से अपने जिस परिवार का कोई आदमी होता है, उसकी ऐसी सेवा करते हैं,
उसी प्रकार से इस हॉस्पिटल के महानुभाव, जितने भी कार्यकर्ता हैं.
डॉक्टर से लेकर के, रिसेप्शन से लेकर के डॉक्टर साहिबा और डॉक्टर्स और उसके अलावा जितना भी स्टाफ है या खाना बनाकर के हमें खाना खिलाने वाले, जो सर्विस करने वाले हैं, साफ-सफाई करने वाले हैं.
हर तरीके का बंदोबस्त एक आला दर्जे का है और सबसे बड़ी बात है प्रेम से देखना जिससे आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है.
मैं इनको बहुत-बहुत स्यादवाद देता हूं और मेरा नाम कर्नल गोपाल सिंह है.
यहां आकर मैं इनको भी स्यादवाद देता हूं और इसी प्रकार से ये अच्छी तरह से सेवा करते रहेंगे तो हमारे पूर्व सैनिकों को बहुत अच्छा लाभ होगा.
बहुत-बहुत शुक्रिया, धन्यवाद, जय हिंद
#karmaayurveda #drpuneetdhawan #drpuneetkidneyspecialist #kidneytreatment #kidneytreatmentinayurveda #kidneyfailuretreatment
karma ayurveda
karma ayurveda reviews
karma ayurveda hospital
dr puneet dhawan
dr puneet kidney specialist
kidney treatment
kidney treatment in ayurveda
kidney treatment without dialysis

Пікірлер

    Келесі